कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि कलर्स चैनल पर आने वाले नए धारावाहिक ‘कसम’ में ऐतिहासिक धारावाहिक धरती का वीरपुत्र महाराणा प्रताप में महाराणा प्रताप की भूमिका निभा चुके शरद मल्होत्रा नज़र आएंगे। अब हमारे ख़बरियों से हमें ख़बर मिली है कि इस धारावाहिक की फीमेल एक्ट्रेस भी ऐतिहासिक धारावाहिक का हिस्सा रह चुकी हैं। ज़्यादा मत सोचिए, हम आपको उनका नाम बता रहे हैं। दरअसल, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि कृतिका सेंगर हो सकती हैं, जो इससे पहले ऐतिहासिक धारावाहिक ‘झांसी की रानी’ में झांसी की रानी का किरदार निभा चुकी हैं। बेशक़, शरद और कृतिका को एकसाथ देखना दर्शकों के लिए बड़ा दिलचस्प होगा।
loading...