कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि बड़े परदे पर दिखाई देने वाला फिल्मों का सीक्वल टेलीविज़न पर भी नज़र आ रहा है और इस फेहरिस्त में हाल ही में धारावाहिक ‘पुनर्विवाह’ का नाम शामिल हुआ है। जिसका तीसरा सीज़न बहुत जल्द शुरू होने वाला है। हमारे ख़बरियों की मानें तो बहुत जल्द एक और धारावाहिक का तीसरा सीज़न शुरू होने वाला है और उस धारावाहिक का नाम है ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि बाकी सीरियल्स की तरह इस सीरियल के सीक्वल में दूसरे कलाकार नहीं, बल्कि दूसरे सीज़न के कलाकार ही नज़र आएंगे यानी कि धारावाहिक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के तीसरे सीज़न में एक बार फिर वरुन सोबती और हाल ही में शादी के बंधन में बंधी सनाया ईरानी इश्क फरमाती नज़र आएंगी। बता दें कि ये धारावाहिक मार्च से ऑन एयर होगा।
शुरू होगा ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ का 3 सीज़न

loading...
Pakka n love all family Arnav ki plzzz Kushi or Arnav Ko Chang mt Karn plz or KB shuru hoga ye apisode btna jaru thanks dubra shuru karne ke liye