पिछले कुछ सालों में टेलीविजन के कई एक्टर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी किस्मत आजमाई। उनमें से कुछ सफल हुए तो कुछ असफल भी। अब हमें सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही फिल्म ‘अक्सर 2’ में ज़रीन खान के साथ अभिनव शुक्ला रोमांस करते हुए नजर आएंगे । इन दिनों फिल्म ‘अक्सर 2’ की शूटिंग मॉरिशियस में चल रही है। ज़रीन खान और गौतम रोड़े इन दिनों मॉरिशियस में शूटिंग करने में व्यस्त हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में ज़रीन खान काफी बोल्ड अवतार में नजर आएंगी और फिल्म में उनके काफी इंटिमेट सीन्स भी हैं। फिल्म ‘अक्सर 2’ साल 2006 में आई फिल्म ‘अक्सर’ की सीक्वल है। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोडूयस अनंत महादेवन कर रहे हैं और फिल्म में क्रिकेटर श्रीसंत लॉयर के किरदार में नजर आएंगे।
‘अक्सर 2’ में ज़रीन के साथ रोमांस करेंगे अभिनव शुक्ला

loading...
loading...