पिछले दिनों खबर थी कि अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट पोस्टपोंड हो सकती है, आखिरकार यह खबर सही निकली। अब फिल्म ‘भूमि’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा,” हमें काफी ख़ुशी हो रही है कि हमारी फिल्म ‘भूमि’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। संजय दत्त और मेरी टीम को लगता है कि रिलीज डेट पोस्टपोंड करने का फैसला ठीक है क्योंकि इससे हमें हमारी फिल्म को प्रमोट करने का और भी ज्यादा टाइम मिलेगा।” फिल्म ‘भूमि’ को डायरेक्ट ओमंग कुमार कर रहे हैं और प्रोडूयस भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर रहे हैं। फिल्म ‘भूमि’ में संजय दत्त के अलावा अदिति राव हैदरी और शेखर सुमन भी नजर आएंगे। फिल्म में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी का किरदार निभा रही हैं।
संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की रिलीज डेट हुई फाइनल

loading...
loading...