पिछले दिनों खबर थी कि रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘रोबोट 2’ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ 26 जनवरी 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब हमें सूत्रों से पता चला है कि फिल्म ‘अय्यारी’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोंड कर दी है। अब फिल्म ‘अय्यारी’ 26 जनवरी के बजाय 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘अय्यारी’ दो आर्मी ऑफिसर्स की कहानी है जिनकी सोच एक-दूसरे से काफी अलग है। मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आर्मी अफसर का किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। फिल्म ‘अय्यारी’ में साउथ की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म को डायरेक्ट नीरज पाण्डेय ने किया है और प्रोडूयस नीरज पाण्डेय और शीतल भाटिया ने मिलकर किया है।
फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज डेट हुई पोस्टपोंड

loading...
loading...