खबर है कि इन दिनों डायरेक्टर अश्विनी धीर फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ कॉमेडी फिल्म होगी और सरदारों पर बेस्ड बताई जा रही है। फिल्म में हीरो अजय देवगन होंगे और फिल्म फ्लोर पर साल के अंत तक जाएगी। इस खबर को कन्फर्म करते हुए डायरेक्टर अश्विनी धीर ने कहा,” मैं और अजय साथ में एक फिल्म कर रहे हैं और हमारी यह फिल्म भी ‘सन ऑफ़ सरदार’ की तरह कॉमेडी फिल्म होगी। अभी तक हमने फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया है लेकिन फिल्म का टाइटल ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हो सकता है। फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर या दिसंबर में शुरू होगी और अगली दिवाली पर फिल्म रिलीज हो सकती है।” अश्विनी धीर निर्देशित इस अनटाइटल्ड फिल्म को प्रोडूयस अजय देवगन करेंगे। बता दें कि आने वाले दिनों में अजय देवगन लव रंजन की अनटाइटल्ड रोम कॉम फिल्म में नजर आएंगे जो कि 19 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की रिलीज डेट हुई फ़ाइनल

loading...
loading...