हाल ही में फिल्म ‘थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ के मेकर्स ने फिल्म के सभी एक्टर्स के फर्स्ट लुक जारी किए थे। जब से फर्स्ट लुक जारी हुआ है तब से सिनेमा फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। अब हमें सूत्रों से पता चला है कि मेकर्स फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज करेंगे। 27 सितंबर यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी भी है इसलिए भी मेकर्स ने 27 सितंबर की तारीख चुनी है। फिल्म ‘थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ को डायरेक्ट विजय कृष्णा आचार्य ने किया है और प्रोडूयस आदित्य चोपड़ा ने किया है। फिल्म में आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म ‘थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ 8 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस तारीख को रिलीज होगा ‘थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ का ट्रेलर

loading...