अभिनेता अजय देवगन स्टारर फ़िल्म तानाजी द अनसंग वारियर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है। फ़िल्म ने अपने पहले वीकेंड में 61.93 करोड़ रुपयों की कमाई की है जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत है। फ़िल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57 करोड़ और रविवार को 26.26 करोड़ रुपयों की कमाई की है। ट्रेड एक्सपर्ट की माने तो फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फ़िल्म से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, फ़िल्म उसी तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। फ़िल्म का बजट लगभग 120 करोड़ बताया जा रहा है और फ़िल्म लगभग 3880 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म का टैग पाने के लिए लगभग 140 करोड़ रुपयों की कमाई करनी होगी जो कि इस फ़िल्म के लिए अब असंभव नहीं लग रहा है। बता दें कि फ़िल्म तानाजी द अनसंग वारियर में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान और काजोल भी नजर आएंगी। फ़िल्म को डायरेक्ट ओम राउत ने किया है और प्रोडूयस अजय देवगन और भूषण कुमार ने मिलकर किया है।
बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म तानाजी ने मचाया धमाल
