जहां तक फिल्मों का चयन करने की बात है, बालीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपनी आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग के दम पर दर्शकों को हमेशा चौंका कर रख देने के लिए मशहूर हैं। जान पड़ता है कि किसी ब्रांड के प्रचार-प्रसार का चुनाव करते वक्त भी उनकी यही फिलासफी रहती है! कार के एक ब्रांड के नए विज्ञापन में आयुष्मान अपने जबर्दस्त नए एनीमेशन अवतार ‘आदर्शमान’ के रूप में दिखाई देंगे। इस किरदार के रूप में भारत का यह यूथ आइकॉन भारतीयों के साथ इस बारे में बात करता नज़र आएगा कि आदर-सम्मान का वाकई क्या मतलब होता है। उनके एनीमेशन अवतार पर नजर रखें।
आयुष्मान का कहना है, “नए और उभरते प्रारूपों के माध्यम से ताज़गी भरे आइडिया पेश करने में मेरा हमेशा से यकीन रहा है। इसलिए प्रशंसकों के साथ जुड़ने के एक प्लेटफॉर्म के तौर पर आदर्शमान के कांसेप्ट को लेकर मैं इक्साइटेड था। आदर्शमान अर्बन क्रूजर ब्रांड के अभियान की सफलता के लिए एक मूल्य की तरह आदर-सम्मान की बात करता है। इस अभियान को आगे बढ़ा कर मैं बेहद खुश हूं और इस नए अवतार में ऑडियंस के साथ जुड़ने का इच्छुक हूं।”